Travel in another Train with confirm Ticket: आप लोगों ने कभी ना कभी भारतीय रेल में सफर तो जरूर किया होगा । जब भी हमें कहीं दूर की यात्रा करनी होती है तो पहले ट्रेन में रिजर्वेशन लेना होता है। लेकिन कभी-कभी लेट हो जाने के कारण हम समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते और हमारी ट्रेन छूट जाती है । क्या आपने कभी सोचा है की अगर हमारी ट्रेन छूट जाए तो क्या हम उस कंफर्म टिकट पर किसी दूसरे ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं ? आपके मन में भी ऐसा सवाल जरूर आया होगा तो चलिए जानते हैं इसका जवाब।
केवल ऐसी टिकट पर कर सकते दूसरी ट्रेन से यात्रा
अगर आपने जनरल टिकट लिया है और किसी ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं और वह ट्रेन छूट जाती है तो आप आराम से उसके बाद की किसी और ट्रेन से यात्रा पूरी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन करा रखी है तो आप अपने उस कंफर्म टिकट पर किसी और ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते । अगर आप दूसरी ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपको उस ट्रेन की कंफर्म टिकट बुक करनी होगी। अगर आप पुरानी टिकट पर ही नई ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो TTE आपको फाइन कर सकता है।
ट्रेन छूट जाने पर ले सकते है रिफंड
हालांकि, किसी कारणवश अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप अपनी टिकट के बदले रिफंड जरूर ले सकते हैं। लेकिन रिफंड के लिए आपको ट्रेन छूटने के 1 घंटे के भीतर टीडीआर( TDR ) फाइल करना पड़ेगा । फाइल करने के बाद रेलवे की शर्तों के अनुसार आपको अपने टिकट का रिफंड मिल जाएगा।