Rail Accident Delhi: भारत में अब रेल हादसे लगभग रोज ही देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच सूत्रों से पता चला है की नई दिल्ली से झांसी जंक्शन के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस के तीन डब्बे में आग लग गई। मौके की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग ने अपनी 6 गाड़ियां मौके पर तुरंत रवाना कर दी इसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

यह गाड़ी 6:55 सुबह में अपने स्थान से रवाना होने वाली थी, परंतु अपने समय से 8:30 घंटे देरी से यानी की 3:28 पर रवाना हुई थी और यह आग तुगलकाबाद-ओखला के बीच लग गई जिसके बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक और फिर तुरंत ट्रेन से उतर गए।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कैसे लगी आग ?

अबतक यह तो पता नही चल सका है की आग कैसे लगी पर सूत्रों की माने तो ताज एक्सप्रेस जो की नई दिल्ली से झांसी जंक्शन के बीच चलती है वह अपने निर्धारित समय से 8:30 घंटे देरी से यानी की 3:28 पर अपने स्थान से रवाना हुई और जब यह ताज एक्सप्रेस तुगलकाबाद-ओखला के बीच पहुंची तभी इसके D3 कोच में आग लग गई। और 10 मिनट के अंदर-अंदर यह आग फैल कर D2 और D4 में भी लग गई जिसकी वजह से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसी बीच यात्रियों ने चेन खींचकर इस ट्रेन को रोक दिया जिसके बाद वह ट्रेन से तुरंत नीचे उतर गए। ट्रेन में मौजूद टिकिट चेकिंग स्टाफ डिप्टी सीटीआई झांसी पीयूष हयारण ने आग बुझाने की कोशिश की परंतु उनका प्रयास विफल रहा।

जैसे ही इस हादसे की जानकारी अग्निशमन विभाग को लगी वैसे ही उन्होंने अपनी छह दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी। मौके पर पहुंचते ही वे अपने काम में लग गए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इस आग पर काबू पा लिया। रेलवे डीएसपी ने यह कहा कि इस हादसे से किसी को भी चोट नहीं आई है।

परंतु इस हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली 4 ट्रेनों के यातायात में थोड़ी दिक्कत आई। और वहीं अन्य ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।