Paytm Banned By RBI: भारत में डिजिटल क्रांति आने के बाद पेटीएम बहुत तेजी से चमका था। हालाँकि बाद में और भी कई UPI App भारतीय बाजार में आये लेकिन आज भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन था । लेकिन आज रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम को तगड़ा झटका दे दिया है ।
31 जनवरी के बाद से Paytm नहीं बना सकेगा कोई नया ग्राहक
31 जनवरी यानी आज से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगा दी है । कल से कोई भी नए ग्राहक को पेटीएम पेमेंट बैंक ऑनबोर्ड नहीं कर सकता । इसके अलावा 29 फरवरी के बाद से नई डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन पर भी बैन लगा दिया है। अब यूजर्स पेटीएम की बैंकिंग और वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
आरबीआई के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद कोई भी ग्राहक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, पेटीएम वॉलेट, फास्ट टैग जैसे भी किसी भी साधनों से कोई क्रेडिट या डिपाजिट नहीं कर पाएंगे।
क्या है RBI का फैसला ?
आरबीआई ने One97 कम्युनिकेशन और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को 29 फरवरी से पहले जल्द से जल्द समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है । RBI ने यह साफ कर दिया है की पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा कोई भी बैंकिंग सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर, UPI सर्विस 29 फरवरी के बाद उपयोग नहीं की जा सकेगी।
किस कारण से बैन हुआ Paytm
आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ऑडिट रिपोर्ट में लगातार कमी मिल रही थी और बैंक के द्वारा पेश की गयी जानकारी में लगातार अनियमितता पाई जा रही थी। जिस कारण से आरबीआई ने पेटीएम को बैन करने का फैसला किया। हालांकि, आरबीआई ने अपने आदेश में यह साफ नहीं किया है कि यह बैन कब तक जारी रहेगा। लेकिन इस आदेश से यह जरूर पता चलता है कि पेटीएम पेमेंट बैंक के यूजर एक महीने के बाद किसी भी सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे।