Patna University: आजकल का जमाना काफी डिजिटल हो चुका है । इस डिजिटल युग ने चारो तरफ क्रांति ला दी है । जहां एक तरफ ज़माने के डिजिटल होने से कई फायदे मिले हैं तो दूसरी तरफ हैकिंग भी काफी बढ़ गई है। आये दिन साइबर अटैक की खबरें सुनने को मिलती रहती है ।
Patna University की वेबसाइट हुई हैक
अभी-अभी खबर मिली है कि है बिहार के प्रमुख और प्राचीन पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करके बांग्लादेश का झंडा लगा दिया है और साथ ही में या मैसेज लिखा है कि ” आपको परेशान करना चाहते हैं साइबर अटैक का आनंद लीजिए”
पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट का हैक होना विश्वविद्यालय के डाटा की सुरक्षा पर सवालिया निशान है । पटना पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और सभी डिटेल्स साइबर थाने को भेज दी है ,जिसकी जांच की जा रही है।
पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक
पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो गई, हैकर्स ने वेबसाइट पर बांग्लादेश का झंडा लगाया..साथ ही मैसेज में लिखा कि "आपको परेशान करना चाहते हैं, साइबर अटैक का आनंद लीजिए" #CYBERCRIME pic.twitter.com/5LxbbLMRlq
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 21, 2024