Patna-Dumka Intercity: बिहार एवं झारखंड के रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे ने एक नई ट्रेन की सौगात दी है । माननीय सांसद निशिकांत दुबे के अनुरोध पर रेल मंत्री ने दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखा दी है।यह ट्रेन 24 जनवरी से प्रतिदिन दुमका से पटना के बीच चलेगी।
बांका और दुमका क्षेत्र के लोगों को पटना जाने के लिए केवल एकमात्र ट्रेन बांका इंटरसिटी उपलब्ध थी। इसलिए काफी समय से इस रूट से पटना की ट्रेन चलाने का अनुरोध किया जा रहा था । यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस रूट पर प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने का फैसला किया है ।
गाड़ी संख्या 13333 दुमका- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 जनवरी से प्रतिदिन दोपहर 2:05 पर दुमका से खुलेगी एवं बाराप्लासी, नोनीहाट, हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बाढ़, बख्तियारपुर एवं राजेंद्र नगर के रास्ते रात 9:45 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 13334 पटना- दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
13334 पटना-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 जनवरी से प्रतिदिन सुबह 6:40 पर पटना से खुलेगी एवं राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, बाढ़, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, और धाराबारा प्लासी होते हुए दोपहर 1:30 पर दुमका पहुंचेगी ।
साहिबगंज इंटरसिटी और जमालपुर पैसेंजर की समय में बदलाव
इस ट्रेन के शुरू होने से बांका क्षेत्र एवं दुमका और गोड्डा के यात्रियों को पटना पहुंचने में काफी सुविधा होगी। इस नई ट्रेन के शुरू होने के कारण 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 25 जनवरी से 9:02 पर किउल पहुंचेगी और 9:07 पर खुलेगी । वही क्यूल-जमालपुर डेमू पैसेंजर 25 जनवरी से क्यूल से 9:15 की जगह 9:20 पर खुलेगी।
आज से शुरू होगी इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग
आज से यात्री आसानी से इस ट्रेन में अपनी टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके बुक कर पाएंगे।