Onion Price: कुछ दिनों पहले प्याज की कीमत काफी बढ़ गई थी। इसके बाद सरकार ने प्याज के निर्यात पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया था । निर्यात रुकने के साथ ही प्याज की कीमत करीब 67% तक कम हो गई थी। लेकिन अभी अचानक से नासिक के लसलगांव की प्याज मंडी में सोमवार को प्याज की कीमतें अचानक से 40% तक बढ़ गई।
कीमत 1280 रूपये प्रति क्विंटल से 1800 रूपये तक पंहुचा
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार तक मंडी में प्याज की कीमत करीब 1280 रुपए प्रति क्विंटल थे। जो सोमवार को बढ़कर 1800 रुपए प्रति क्विंटल हो गई । ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध वापस ले लिया है इसके बाद अचानक से एक ही दिन में प्याज के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर लगाए गए बैन को वापस लेने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
7 दिसंबर 2023 को लगा था प्रतिबन्ध
गौरतलब है की पिछले 7 दिसंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि घरेलू बाजार की मांगों को पूरा किया जा सके। यह बैन लगते ही प्याज के दाम अचानक से गिर गए थे। जहाँ 6 दिसंबर 2023 को प्याज 3950 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, वही 12 फ़रवरी को यह 1280 रुपए प्रति कुंतल पर आ गया था। परंतु अब फिर से प्याज की कीमत में उछाल देखा जा रहा है।