Onion Mosquito Repellent: आजकल मच्छरों से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगी है । डेंगू ने तो कुछ दिन पहले काफी कहर मचाया था। ऐसे में मच्छरों से बचना काफी जरूरी है। लेकिन मॉस्किटो कॉइल और लिक्विड हमारे स्वास्थ्य तो काफी नुकसान पहुंचाती है और हमेशा मच्छरदानी लगाना भी पॉसिबल नहीं है । ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिससे आपके घर के मच्छर और मक्खियों भी दूर भागेंगे और आपके स्वास्थ्य पर भी कोई नुकसान नहीं होगा।
घर बैठे बनाये Onion Mosquito Repellent
आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में प्राकृतिक तरीके से मॉस्किटो रेपेलेंट कैसे तैयार कर सकते हैं। इस मॉस्किटो रेपेलेंट को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्याज लेना होगा और उसके ऊपर के भाग को चाकू की मदद से काटकर निकाल देना होगा। जिससे प्याज में अच्छी खासी जगह बन जाए।
इसके बाद आपको इसमें सरसों के तेल में भिंगो कर एक रुई बत्ती डालनी है और ऊपर से थोड़े से सरसों तेल और भर देनी है जिसे बत्ती इस तेल में डूबा रहे। उसके बाद इस प्रोडक्ट को दिए की तरह जलाकर अपने घर में रख लेना है। ऐसा करने से ऐसा करने से आपके घर में मच्छर और मक्खियों नहीं आएंगे एवं आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
Disclaimer: यह नुस्खा कोई आयुर्वेदिक उपचार या चिकित्सा सलाह नहीं है और अंगिका टाइम्स इसके सही होने के प्रमाण का कोई दावा नहीं करता। यह केवल सोशल मीडिया एवं अनेकों वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार बनाई गई है।