Ola Electric Reduced Price of S1 Series: भारत के बेंगलुरू स्थित प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपने S1 सीरीज की स्कूटर की कीमतों में ₹25000 तक की कटौती की है। आईए जानते हैं Ola ने यह फैसला क्यों किया है और इस फैसले के बाद ओला की गाड़ियों की नई कीमत क्या होगी।
इस वजह से Ola Electric ने घटाए स्कूटर के दाम
आपको बता दें कि Ola Electric ने यह कहा है कि हमारा मिशन है कि हम देश के अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। जिससे मार्केट में मौजूद पेट्रोल स्कूटरों की इस्तेमाल कम हो जाए। इसलिए हमने अपनी गाड़ियों का कीमत मौजूदा पेट्रोल स्कूटरों के लगभग कर दिया है। जिससे ग्राहकों का झुकाव इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ेगा।
कितनी होगी अब स्कूटरों की नयी कीमत
कंपनी के इस नए फैसले के बाद ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो की कीमत 1,47,499/- से घटकर 1,29,999/- रुपए हो गई है। वहीं S1 Air की कीमत 1,19,999/- रूपये से घटकर 1,04,999/- रुपए हो गई है। Ola S1 X+ (3Kwh) की कीमत 1,09,999/- से घटकर 84,999/- रूपये हो गई है।