Honda PCX: भारत में इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों को क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। और इस तरह इनका इस्तेमाल बढ़ना काफी अच्छी बात भी है क्यूंकि इससे हमारी धरती और पर्यावरण को कोई नुक्सान नहीं हो रहा है। इसी को देखते हुए भारत में एक जानी मानी कंपनी हौंडा ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक को मार्किट में उतरने का निर्णय लिया है।
कौनसी बाइक को लांच करने वाला है हौंडा
हौंडा ने कई सालों से बेहतरीन से बेहतरीन कार और बाइक्स को इंडियन मार्किट में उतारा है और इलेक्ट्रिक वाहनों में भी हौंडा आगे रहना चाह रहा है। और इस बार हौंडा अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक HONDA PCX को मार्किट में उतरने की तैयारी कर रहा है। और इसे इसी साल जुलाई के महीने में मार्किट में उतार दिया जाएगा।
कौन कौनसे फीचर्स दिए जायेंगे इसमें
जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में 20.8 Ah की बैटरी रहेगी और इसे 4 से 7 घंटे तक चार्ज करना होगा जिसके बाद यह बाइक 100 से 150 किलोमीटर्स की दुरी तक जा पाएगी। इसकी अधिकतम स्पीड 96Kmph बताई जा रही है। और इसकी एक्सएक्ट प्राइस लांच के बाद ही बताई जा सकती पर इसकी अंदाज़न कीमत 1.45 लाख के आसपास हो सकती है।