भारत: प्रकृति ने हमें हर तरह की सुविधा दे रखी रखा है। बस हमें उसे कैसे उपयोग में लेना है यह पता करना आवश्यक है। जबकि प्रकृति ने हमें सारी सुविधाएं दे रखी है फिर भी इंसान हमेसा से प्रकृति को ही नुकसान पहुंचता आया है। कभी वह अपनी जरूरतों के लिए पेड़ कटता आया है पर अगर वास्तव में देखा जाए तो बिना पेड़ काटे भी उसकी जरूरतें पूरी हो सकती है पर इंसान कभी इस बारे में सोचना जरूरी नही समझता। और हमें यह सोचना चाहिए अगर हमने एक पेड़ काटा है, किसी अपने बहुत जरूरी काम के लिए तो हमें उसका दो गुना या दस गुना ज्यादा पेड़ लगा देना चाहिए। ताकि हमारे आनी वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आइए जानते ही क्या तोफा प्रकृति ने हमें दे रखा है जिससे हम अवगत नहीं हैं। और टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम उसे काफी अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
करें बिना बैटरी के सोलर बिजली का उपयोग
हम सब अपने घरों में बिजली का उपयोग करते है पर वह तो एक आम बात है। हमने सोलर पैनल के बारे में भी सुना है और कुछ लोग उसका इस्तेमाल भी करते हैं। परंतु हर कोई आसानी से दिन की तरह ही रात के समय पर भी सोलर पैनल के माध्यम से पैदा हुई बिजली का इस्तेमाल कर अपने घर के उपकरण का इस्तेमाल काफी अच्छे तरीके से सकते है।
इसके लिए 2 तरह के सोलर पैनल उपलब्ध हैं
- ऑन ग्रीड सोलर पैनल : इस में नेट मीटर के माध्यम से अधिक बिजली को सीधा बिजली के तार के माध्यम से डिस्कॉम तक पहुंचाया जाता है।
- ऑफ ग्रीड सोलर पैनल : उसका यह मतलब है की आप सोलर पैनल से पैदा की गई बिजली को बैटरी के माध्यम से स्टोर कर सकते है।
और अगर अपने ऑफ ग्रीड सोलर पैनल लगवा रखा है तो अगर अपने 10 यूनिट बिजली की सप्लाई की है तो 6 यूनिट बिजली शेष बिजली आपके बैटरी ने स्टोर हो जाएगी जिसे आप बिजली न रहने पे उपयोग में ला सकते है।
ज्यादातर यह चीज गांव में उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि अब भी कई गांव ऐसे भी हैं जहां पे लोगों के घरों में अबतक बिजली नहीं पहुंच सकी है उन घरों के लिए यह बहुत जरूरी साबित हो सकता है।