भारत के कही बड़े शहरों मे केब और बाइक टैक्सी की सेवा उपलब्ध है। और हमारे बिहार में सिर्फ राजधानी पटना में ही अब तक यह सेवा उपलब्ध करवाई गई है। पर अब जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी कैब और बाइक टैक्सी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लगभग हर कैब और बाइक टैक्सी सर्विस कंपनियों से बैठक की और यह निष्कर्ष निकाला गया है कि कंपनियां जल्दी बिहार के हर शहरों मे सर्वे करेगी जिसके तहत कंपनियां किसी एक प्रमुख स्थल से दूसरे प्रमुख स्थल तक की दूरी का पता लगाएगी और उन्हें औसतन उसे पूरा करने के लिए कितनी लागत लगेगी उसे पर विचार करेगी उसके बाद ही और बिहार के शहरों मे कैब व बाइक सेवा की शुरुआत होगी।
कौन सी कंपनियों के साथ हुई बैठक और किन जिलों में शुरू होगी सेवा
मिली जानकारी के मुताबिक जिला परिवहन अधिकारियों ने सोमवार को कैब सेवा देने वाली कंपनियों जैसे ओला, उबर, रैपीडो जैसी बड़ी कंपनियों के साथ बैठक की और यह तय किया गया है। कि कंपनियां अपने मुताबिक एक सर्वे करेगी जिसमें देखा जायेगा की लोगों को इस सेवा की कितनी जरूरत है और शहर में कितने कमर्शियल व्हीकल मौजूद है। और तो और कंपनियां प्रमुख जगह से किसी दूसरी प्रमुख जगह की दूरी का पता करेगी और इस सेवा से कितने लोगों को रोजगार प्राप्त होगा इसका भी जायजा लेगी और इन सभी सर्व को करने के बाद ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा। उबर के सिटी ऑपरेशन विभाग के शेखर भारती ने बताया कि उनकी कंपनी जल्द है इस सर्वे को शुरू करेगी पर वहीं दूसरी तरफ रैपीडो कैब सर्विस कंपनी के एरिया मैनेजर गौतम कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी ने सर्वे की शुरुआत कर दी है।
24 मई को की गई बैठक में यह तय किया गया है क कि जल्द ही अन्य शहरों में बैठक की जाएगी जैसे की 30 मई को पूर्णिया में, 3 जून को दरभंगा में ,वही 5 जून को मुजफ्फरपुर में परिवहन पदाधिकारी के साथ बैठक होगी।
कम से कम कीमत में पूरा होगा सफर
काफी लोगों ने यह अनुभव भी किया होगा। कि बाहर के शहरों मे किसी एक जगह से दूसरे जगह जाने का खर्च काफी काम आता है, क्योंकि वहां पर कब और बाइक सर्विस उपलब्ध है। क्योंकि वास्तव में कहा जाए तो कैब और बाइक सर्विस किसी कमर्शियल वाहन के खर्च के अनुसार काफी कम है। जानकारी के मुताबिक यही पता चला है की बाइक टैक्सी के लिए आप लगभग 5 से ₹10 प्रति किलोमीटर के हिसाब से देकर अपने सफर को पूरा कर सकते हैं और वही चार पहिया वाहनों के लिए यह ₹20 से ₹30 प्रति किलोमीटर तय किया जाएगा।