Nisaan Magnite: आजकल भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों के डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आज मार्केट में एक से एक शानदार एसयूवी उपलब्ध है। परंतु एक ऐसी भी कंपनी है जो बहुत ही सस्ते में एक बेहतरीन SUV गाड़ी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।
Nisaan Magnite
हम बात कर रहे हैं प्रमुख कार निर्माता कंपनी Nissan के कॉम्पैक्ट SUV निशान मैग्नाइट की । यह भारत की सबसे सस्ती एसयूवी गाड़ी है, जो फीचर से लोडेड है। हालांकि इस सेगमेंट में हुंडई की एक्सटेर और टाटा की पंच भी उपलब्ध है। लेकिन जितनी फीचर्स Nissan Magnite में दी गई है। इतनी फीचर अन्य किसी गाड़ी में नहीं है।
Nisaan Magnite के बेस मॉडल से ग्राहकों को 1.0 लीटर का पावरफुल इंजन मिलता है, जो 25 किलोमीटर तक का दमदार माइलेज भी देता है। इस गाड़ी के बेस मॉडल से चारों पावर विंडो मिलते हैं। साथ ही रियर वाईपर और स्पॉयलर भी देखने को मिलते हैं । इस गाड़ी की लुक काफी मस्कुलर है।
कितनी है Nisaan Magnite की कीमत
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत केवल 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। बिहार में इसकी On-Road कीमत करीब 7.10 लाख रूपये है। लुक और डिजाइन के मामले में यह गाड़ी अपने कंपीटीटर Exter और Punch को तो मात देती ही है साथ ही Brezza जैसी गाड़ियां को भी कड़ी टक्कर देती है।