New Renault Duster: रेनो की डस्टर ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के साथ ही तहलका मचा दिया था । साल 2012 में डस्टर की भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड थी। डस्टर अपने सेगमेंट का इकलौता मिड साइज SUV था। लेकिन धीरे-धीरे कंपटीशन बढ़ाने के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों ने भी अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी मार्केट में उतार दी। इसके बाद धीरे-धीरे डस्टर की डिमांड घटने लगी और बाद में इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब एक बार फिर डस्टर अपने नए अंदाज के साथ भारतीय बाजार में धांसू एंट्री करने की तैयारी में है ।
ऑफिसियल टीज़र हुआ जारी
रेनो ने हाल में ही डस्टर का ऑफिशल टीजर जारी किया है। जिससे यह साफ हो गया है कि बहुत ही ज्यादा रेनो डस्टर भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा । रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के मध्य में इस शानदार एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नई डस्टर में नई इंजन और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। साथ-साथ इसका स्टाइल और डिजाइन भी पूरी तरह से बदल गया है।
कैसा होगा New Renault Duster का डिज़ाइन
नयी रेनो डस्टर की एक्सटीरियर पूरी तरह से बदल चुकी है। इसका फ्रंट ग्रील काफी मस्कुलर और शानदार दिखता है। रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी की लंबाई 4343mm और व्हील बेस 2657mm होगी। जिसे 6 और 7 सीटर के वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी का इंटीरियर डेसिया डस्टर के जैसे ही होगी जिसमें एडवांस 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड और 10.1 इंच का टच स्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम देखने को मिलेगा।
New Renault Duster की इंजन
इस गाड़ी में 1.0 लीटर की 3-सिलेंडर, 1.2 लीटर की 3- सिलेंडर और 1.6 लीटर की चार सिलेंडर वाली तीन इंजन देखने को मिल सकती है। जो क्रमशः 100 Bhp, 130 Bhp और 140 Bhp का पावर प्रोड्यूस करेगी। लॉन्च होने के बाद यह गाड़ी भारतीय बाजार में मौजूद क्रेटा, सेल्टोस, कुशॉक, ग्रैंड विटारा, एलीवेट एवं XUV300 जैसी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देगी।