Founder of Zomato Deependra Goyal: दीपेंद्र गोयल को कौन नहीं जानता। आज उनके द्वारा शुरू गई कंपनी Zomato से कई लोग अपना खाना ऑनलाइन मंगवाते हैं । दीपेंद्र गोयल Shark Tank India में भी नजर आते हैं और नए स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट भी करते हैं । ताजा रिपोर्ट के अनुसार दीपेंद्र गोयल की Net Worth करीब 2030 करोड रुपए है। आइये जानते हैं कहां से शुरू हुआ था दीपेंद्र का सफर।
2005 में ग्रेजुएट करके शुरू की थी नौकरी
दीपेंद्र ने 2005 में IIT, Delhi से ग्रेजुएशन किया था। उसके बाद 2006 में Bain & Company में Sr. Associate Consultant के रूप में काम शुरू किया। इसके बाद 2008 में दीपेंद्र ने Zomato की स्थापना की।
2010 में Hyperpure को Aquire किया एवं 2022 में Blink it को भी Aquire कर लिया । दीपेंद्र ने 2023 में अपना एक किताब लिख जिसका नाम “CULTure AT ZOMATO: How to rewire your brain for greatness” है । इसके बाद उन्होंने रियल स्टेट में इन्वेस्ट किया और गुड़गांव में एक लग्जरियस मकान खरीदा।
दीपेंद्र के पास है 3.35 करोड़ की कार
दीपेंद्र गोयल के पास 3.35 करोड़ की Porsche 911 Turbo S कार है। इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्टअप कंपनियां SquadStack, Terra.do, Pristyn Care, hypertrack, Bira, Animall threado, Chefkart, Shiprocket, Signal, unacademy, Multplier, Genemode, Ultrahuman, Park में भी इन्वेस्ट किया है ।