Moto G65 5G: मोटरोला अपने ग्राहकों के लिए हमेशा से बेहतरीन मोबाइल लांच करता रहा है। भारतीय बाजार में मोटरोला के एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी क्रम में मोटोरोला फिर से अपनी एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Moto G65 5G है। आइये जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Moto G65 5G की फीचर्स, बैटरी और प्रोसेसर

आपको बता दे कि मोटो G64 5G स्मार्टफोन 16 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है । इस स्मार्टफोन में वर्ल्ड का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा । इस फोन में ग्राहकों को 12GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी। हालाँकि इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट भी देखने को मिलेगा। साथ ही  इसमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले भी मिलेगा। केवल इतना ही नहीं इस फोन में इस सेगमेंट का पहला 6000 mAh का दमदार बैटरी मिलेगा, जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Moto G65 5G की कैमरा

यह फोन इस सेगमेंट के सबसे एडवांस्ड 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा से लैस है, साथ ही  8 मेगापिक्सल का माइक्रो विज़न वाला ड्यूल कैमरा एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा। वहीं इसमें 14 5G बैंड्स भी देखने को मिलेंगे । इस फोन का डिजाइन काफी Slim, Sleek और Stylish है। जिसका वजन केवल 1932 ग्राम है। इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 OS देखने को मिलता है जिसे एंड्रॉयड 15 में अपडेट किया जा सकेगा। साथ ही 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन एवं IP52 वाटर रेपेलेंट डिजाइन भी मिलेगा।

कितनी होगी इस फ़ोन की कीमत

इस फोन की कीमत को लेकर मोटोरोला ने कोई खुलासा नहीं किया है। पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 17990/- रूपये हो सकती है ।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com