MG Excelor EV: प्रमुख कार निर्माता कंपनी MG ने भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए हैं। MG Comet EV एवं MG ZS EV एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां है। रिपोर्ट की माने तो एमजी मोटर्स का 1/3 सेल केवल इलेक्ट्रिक वाहनों से आता है। इसके साथ ही एमजी देश का दूसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाला कंपनी बन गया है।
जल्द लॉन्च हो सकती है नयी MG Excelor EV
कंपनी बहुत ही जल्द अपनी एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एमजी मोटर ने यह घोषणा की थी कि कंपनी 2024 में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी, जिसमें एक MG Gloster EV होगी एवं दूसरा MG Excelor EV के नाम से लांच होगी। अभी-अभी एमजी मोटर्स के द्वारा ‘Excelor EV’ ट्रेडमार्क रजिस्टर की गई है।
पैटर्न को लेकर संशय बरक़रार
हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि MG हमेशा अपनी गाड़ियों का नाम ब्रिटिश एयरक्राफ्ट के नाम पर रखता है। MG की Hector ,Gloster ,Ester और Comet सभी ब्रिटिश एयरक्राफ्ट के नाम है। लेकिन अभी तक कोई ऐसा ब्रिटिश एयरक्राफ्ट नहीं मिला है जिसका नाम Excelor हो। इसलिए ऐसी कयास लगायी जा रही है की हो सकता है इस नाम से कोई नया गाड़ी लॉन्च न भी हो।