MG Comet EV Price Reduced: MG Motord India अपना 100 वां एनिवर्सरी मना रहा है। इस मौके पर MG मोटर्स ने अपने ग्राहकों को कई शानदार ऑफर देने का फैसला किया है। MG ने अपने कई गाड़ियों की कीमत की घटा दिया है । आइये जानते है क्या है MG मोटर्स की गाड़ियों के नए रेट ।
MG Comet EV सहित घटी इन सभी गाड़ियों की कीमत
आपको बता दे की MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV P पर एक लाख की छूटदी गई है। इस गाड़ी की लोअर वैरिएंट की कीमत को 7.98 लाख से घटकर 6.99 लाख कर दिया गया है । इसके अलावा MG Astor की नई कीमत 9.9 98 लाख, MG Gloster की नई कीमत 37.49 लाख, MG Hector की नई कीमत 14.94 लाख एवं MG ZX EV Executive वेरिएंट की शुरआती कीमत 18.98 लाख कर दी गई है।
MG Comet EV के फीचर्स
MG Comet EV भारत की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस गाड़ी में चार सीटिंग आप्शन मिलती है और यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। इस गाड़ी में 17.3 किलो वाट की बैटरी पैक मिलती है। यह गाड़ी 41 Bhp की पावर और 110 न्यूटन मीटर की पीक टॉक जनरेट करती है। यह गाड़ी कुल 6 वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।