Maruti Electric MPV: मारुति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि जल्द ही मारुति भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है । आइए  जानते हैं इस गाड़ी के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

2026 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है नयी MPV

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के पास अभी XL 6 और Ertiga जैसी शानदार एमपीवी मौजूद है। जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। परंतु इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते हुए क्रेज  के साथ मारुति जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है और अपनी कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX एवं YMC कोड नाम से अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी को लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि यह गाड़ी 2026 के मध्य तक भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

सिंगल चार्ज में मिलेगी 550 किमी की रेंज

मिली जानकारी के अनुसार मारुति के नए इलेक्ट्रिक एमपीवी में 60 kWh का बैट्री पैक मिल सकता है। जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देगा। गौरतलब है कि टाटा, हुंडई और MG कंपनी ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। परंतु दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अभी तक इस  सेगमेंट से बाहर है । लेकिन बहुत ही जल्द मारुती अपनी 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भारतीय बाजार में धमाल मचाने वाली है।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com