Maruti Fronx Got 5-Star Safety Rating: मारुति की गाड़ियां हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद रही है । भारतीय बाजार में कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां मौजूद हैं। परंतु आज भी लगभग 50% की बिक्री केवल मारुति के गाड़ियों की ही होती है। हालांकि, लोगों की ऐसी धारणा है की मारुति की गाड़ियां सुरक्षित नहीं होती है । लेकिन भारत NCAP रेटिंग में मारुति की इस गाड़ी ने फाइव स्टार रेटिंग के साथ इन दावों को खोखला साबित कर दिया है ।
Maruti Fronx को मिला 5-star सेफ्टी रेटिंग
हाल ही में भारत में BNCAP क्रैश टेस्ट शुरू की गई है। क्रैश टेस्ट में मारुति की Fronx ने 5 स्टार BNCAP रेटिंग हासिल करके सबको चौंका दिया है । Maruti Fronx ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.08 स्कोर प्राप्त किया। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 44.54 स्कोर प्राप्त किया।
Maruti Fronx में 1197cc पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलती है। इसके अलावा इस गाड़ी में 998cc की टर्बो इंजन भी मिलती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7. 51 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.04 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है ।
ट्रोलर कर रहे अप्रैल फूल पर इस गाडी को ट्रोल
Maruti Fronx को फाइव स्टार रेटिंग मिलने के बाद मारुति के ग्राहकों में खुशी की लहर है। वही ट्रोलर का यह कहना है की कंपनी आज ग्राहकों को अप्रैल फूल बना रही है ।