Manish Kashyap Will Contest Loksabha Election 2024: यूट्यूबर पर मनीष कश्यप हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। अभी हाल में ही अटकलें लगाई जा रहे थे कि वह जल्दी लोकसभा चुनाव में खड़े होंगे, जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद ही की थी की वे लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। चाहे कोई भी पार्टी उन्हें टिकट दे या निर्दलीय लड़े।
पश्चिम चम्पारण से भरेंगे 30 अप्रैल की नामांकन
अब यह साफ हो गया है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे । वे पश्चिम चंपारण से खड़े होने जा रहे हैं और 30 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगे। मनीष ने बताया कि वह वंशवाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं ।
2020 के विधान सभा चुनाव में मिली थी करारी हार
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर पूर्व भाजपा सांसद मदन प्रसाद जायसवाल के बेटे संजय जयसवाल 2009 के बाद से ही लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं । लेकिन मनीष कश्यप ने कहा कि इतनी बड़ी लहर होने के बावजूद भी वे चुनाव जरूर जीतेंगे। मनीष ने 2020 में विधान सभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें केवल 9232 वोट मिला था और वह बुरी तरह से हार गए थे।
भ्रामक विडिओ प्रसारित करने के जुर्म में गए थे जेल
आपको बता दें कि मार्च-23 में ही तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के मनगढंत वीडियो को प्रसारित करने के आरोप में मनीष कश्यप को जेल हो गई थी। इसके बाद 2023 दिसंबर में ही उन्हें रिहा किया गया है । जेल जाने के बाद वे काफी चर्चा में थे। फिर से अब चुनावी मैदान में उतरने के बाद वह चर्चा का विषय बने हुए हैं।