Manish Kashyap Loksabha Election: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु हिंसा पर फर्जी खबर फैलाने के जुर्म में उन्हें जेल का चक्कर काटना पड़ा था। जेल में 9 महीने बीतने के बाद हाल में ही हुए जेल से बाहर आए हैं। अब एक बार फिर वे लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा में आ रहे हैं।
लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
आपको बता दें कि यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने यह ऐलान किया है कि इस बार लोकसभा 2024 का चुनाव वे हर कीमत पर लड़ेंगे। चाहे कोई भी पार्टी उन्हें मौका दें। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन यह जरूर कहा है अगर भगवान श्री राम जी की इच्छा हुई तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे।
40 लाख लोगों को देंगे रोजगार
मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि बिहार की 75% जनता उनके साथ है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर प्रहार किया और कहा की चार लाख रोजगार से क्या गरीबों का पेट भर जाएगा। मैं स्टांप पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो 5 साल में बिहार के लोगों को 40 लाख रोजगार दूंगा ।
2020 में भी लड़ चुके है चुनाव
गौरतलब है कि मनीष कश्यप 2020 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमे उन्हें हर का सामना करना पड़ा था । लेकिन अब वे फिर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है।