Soap from Organge: आप लोगों ने कभी ना कभी संतरे तो जरूर खाए होंगे संतरे खाने के बाद अक्सर लोग उसके छिलके को फेंक देते हैं। परंतु आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप संतरे के बेकार से छिलके से घर बैठे आर्गेनिक साबुन बना सकते हैं।
ये है संतरे की छिलके से साबुन बनाने का तरीका
जी हां, अब आप घर बैठे आसानी से संतरे के छिलके से साबुन बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको संतरे के छिलके को अलग करके उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सी में डालने हैं। इसके बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लेना है जिससे इसका पेस्ट बन जायेगा। इस पेस्ट में फिर थोड़ा सा ग्लिसरीन, एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल डालेंगे। सभी चीजों को डालने के बाद इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट को तैयार कर लेंगे। उसके बाद साबुन के क्यूब को गर्म करके उसमें पूरे पेस्ट को मिला देंगे। पेस्ट को मिलने के बाद इस मिश्रण को साबुन के डिजाइन वाले बर्तन में डालकर ठंडा होने देंगे और आपका ऑर्गेनिक घर का बना हुआ साबुन तैयार है।
आपको साबुन बनाने का ये आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुरु बताये और ऐसे ही मजेदार ट्रिक के लिए अंगिका टाइम्स के साथ जुड़े रहे।