Low Budget Tourist Place: इन दिनों में गर्मी का तापमान कुछ बढ़ गया है और लोग इस मौसम में ठंडी जगह घूमने जाने का प्लान बनाते हैं मगर बजट के कम होने की वजह से वह घूम नहीं पाते मगर अब हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी पहाड़ी जगहों के बारे में जहां आप केवल 2000 के बजट में घूम के आ सकते हैं।
नैनीताल है बेस्ट ऑप्शन:
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घूमना चाहते हैं तो नैनीताल आपके लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन है क्योंकि दिल्ली से नैनीताल का रास्ता लगभग 7 घंटे का है और दिल्ली से नैनीताल की यात्रा बस, टैक्सी या खुद के निजी वाहन से भी कर सकते हैं । यह एक ऐसी डेस्टिनेशन है जहां आप कम बजट में आराम से घूम के आ सकते हैं।
कसौली पड़ता है दिल्ली के सबसे नजदीक:
दिल्ली के सबसे नजदीकी इलाकों की बात करें तो कसौली जो कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है सबसे नजदीक है। यह एक ऐसी पहाड़ी जगह है जो बहुत ही शांत और खूबसूरत वातावरण के लिए जानी जाती है । बहुत से लोग अपने वीकेंड यहीं पर बिताना पसंद करते हैं। दिल्ली के काफी नजदीक होने की वजह से आप आसानी से यहां पर अपनी छुट्टियां कम बजट में बिता सकते हैं।
दिल्ली से मसूरी पड़ता है सिर्फ 7 घंटे:
दिल्ली के नजदीकी इलाकों की बात करें तो मसूरी और दिल्ली के बीच में 7 घंटे का रास्ता है, जिसका किराया 300 रुपए तक आता है और देहरादून की बात करें तो ट्रेन का किराया डेढ़ सौ रुपए तक आता है । आप यहां से मसूरी के लिए बस ले सकते हैं जिसका किराया 50 रुपए होगा। यहां पर आपको सस्ते होटल भी मिल जाते हैं और अगर आपका बजट और कम है तो 200 में यहां पर आपको धर्मशाला मिल जाती है। यहां पर भोजन के लिए भी आपको बहुत ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता। मसूरी में घूमने के लिए स्कूटर भी दिए जाते हैं जिनके एक दिन का किराया 300 रुपए होता है।
लैंसडाउन भी हो सकता है बेहतरीन ऑप्शन:
अगर आप लैंसडाउन घूमना चाहते हैं तो दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी लगभग 280 किलोमीटर है जो की बस द्वारा तय की जा सकती है ।लैंसडाउन पहुंचने के लिए मसूरी एक्सप्रेस वे से कोटद्वार जा सकते हैं और कोटद्वार से लैंसडाउन की सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी है। कम बजट में घूमने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।