Mahindra XUV 3XO: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की फेसलिफ्ट XUV 300 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है । अब महिंद्रा ने अपने इस अपकमिंग एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इस नई गाड़ी का नाम XUV 300 की जगह XUV 3XO होगा । यह गाड़ी 29 अप्रैल 2024 को ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेंगी।
मिलेगा एकदम नया धांसू डिज़ाइन
महिंद्रा की नई एसयूवी में फ्रेश डिजाइन देखने को मिलेगा। जिसमें एंगुलर नोज, नया ड्रॉप डाउन लुक, एलईडी डेट टाइम रनिंग लैंप के साथ नई फ्रंट बंपर और हेडलैंप असेंबली शामिल है। इसके रियर लुक में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें री डिजाइन टेल गेट, फूल एलइडी लाइट बार एवं सी शेप्ड टेल लैंप भी मिलेगी। केवल इतना ही नहीं इस गाड़ी में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी देखने मिलेंगे जो डार्क क्रोम फिनिशिंग के साथ आएगी।
New Mahindra XUV 3XO की इंजन
Mahindra XUV 3XO में 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर वाला टर्बो पैट्रोल इंजन एवं 1.2 लीटर वाला TGDI इंजन देखने को मिलेगा।
कीमत को लेकर नहीं हुआ खुलासा
महिंद्रा ने यह घोषणा कर दिया है कि आगामी 29 अप्रैल को इस गाड़ी की ग्लोबल डेब्यू होगी। लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लॉन्च होते ही यह गाड़ी ब्रेजा और क्रेटा जैसे गाड़ियों को कई टक्कर देगी।
Source:- AutoCar