Lifelong Smart Projector: पुराने जमाने में जब कहीं शादी या ब्याह होता था तो प्रोजेक्टर लगाकर फिल्म दिखाई जाती थी। जिसे बच्चे बड़े शौक से देखते थे। क्योंकि प्रोजेक्टर पर फिल्म देखना किसी सिनेमा घर से कम नहीं लगता था। अब आप अपने घर को ही सिनेमा हॉल बना सकते हैं।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Lifelong Smart Projector से घर बनेगा सिनेमा हॉल

अब टीवी पुराना हो गया है। मार्केट में ऐसी बेहतरीन प्रोजेक्टर आ चुके हैं जिससे  आप अपने घर को सिनेमा हॉल बना सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं लाइफ लॉन्ग के सबसे सस्ते स्मार्ट प्रोजेक्टर के बारे में जो Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और 720 पिक्सल का 4K एचडी वीडियो सपोर्ट करता है। इस प्रोजेक्टर में इनबिल्ट स्पीकर, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं और यह छोटा सा दिखने वाला प्रोजेक्टर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो,  युटुब जैसे एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

यह भी देखें:-अप्रैल में होगी इन 4 धांसू स्मार्टफोन की लॉचिंग, वायरलेस चार्जिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

अब मंहगे टीवी खरीदने की समस्या ख़तम

छोटा सा प्रोजेक्टर आपके भारी भरकम टीवी खरीदने की समस्या को खत्म कर सकता है और आपके काफी पैसे बचा सकता है। इस प्रोजेक्टर को आसानी से किसी भी डायरेक्शन में टिल्ट  भी किया जा सकता है और इस पर 120 इंच तक का होम स्क्रीन मिल जाता है।

कितनी है Lifelong Smart Projector की कीमत ?

हाल ही में लॉन्च हुए लाइफ लॉन्ग के इस प्रोजेक्टर की MRP 14999/- है। परंतु फ्लिपकार्ट पर लॉन्चिंग ऑफर में यह केवल 6999/- रूपये  में मिल रही है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...