Khesari Lal on Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद से ही ट्विटर पर काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर इस्तीफा देखकर RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है । कल शाम नितीश कुमार ने 9 वीं बार बिहार के मुखयमंत्री पद की शपथ ली है और विजय सिन्हा एवं सम्राट चौधरी उप मुखयमंत्री बनाये गए है । इसके बाद से ही सोशल मीडिया और ट्विटर पर कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं ।
इस्तीफे की बात पर खेसारी लाल ने किया ये टिप्पणी
अभी-अभी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है और BJP के साथ मिलकर सरकार बना रहे है । इस पर आपका क्या कहना है तो इस पर खेसारी ने लाल ने कहा है कि ” जब शपथ लिए थे हमसे नहीं पूछे थे तो अब ये सवाल मत करिये । अब वह इस्तीफा दे दिए तो इसमें हम क्या जवाब दें। इस पर हम क्या प्रतिक्रिया दें यह उनका अपना विषय है यह वह लोग ही जाने ।
अन्य नेताओं की विडिओ भी जमकर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल
इनके अलावा तेजस्वी यादव, मनीष कश्यप, अमित शाह और नीतीश कुमार का भी पुराना वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे सभी एक दूसरे पर प्रत्यारोप करते हुए नजर आ रहे हैं । इन वीडियो को देखकर जनता के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है की राजनीति में कुछ भी हो सकता है ।