Jardalu Aam Sent: भागलपुर के जर्दालू आम काफी अच्छे और नामचिन माने जाते हैं। क्योंकि यह काफी मीठे और रस से भरे होते हैं। वहीं यदि हर साल देखा जाए तो भागलपुर से कई हजार पैकेट जर्दालू आम को हमारे देश के कई नामचिन लोगों को भेजा जाता है। यदि इस साल देखा जाए तू लगभग 2000 का पैकेट आमों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।
2000 पैकेट आम हुए रवाना
भागलपुर से कई नाम चिन लोगों के लिए जर्दालू आम को आज यानी की 5 जून को कृषि पदाधिकारियों की मौजूदगी में विक्रमशिला एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जर्दालू आम के तकरीबन 2000 पैकेट विक्रमशिला एक्सप्रेस के माध्यम से रवाना किए गए हैं। यह आम गुरुवार तक सांस्थिक कार्यालय, बिहार भवन नई दिल्ली पहुचेंगे। जहां से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कई दूतावास और अन्य उच्च पदाधिकारियों तक भेजा जाएगा।