itel S24: प्रमुख मोबाइल निर्माता ब्रांड itel ने अपने S- सीरीज में एक नया स्मार्टफोन s24 लांच कर दिया है। जिसमें 3D मैग्नेटिक पार्टिकल डिजाइन के साथ कलर चेंजिंग बैक पैनल देखने को मिलेगा । आइये जानते है  इस फोन के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

itel S24 के स्पेसिफिकेशन

itel s24 में 4GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वाला तीन वेरिएंट देखने को मिलेगा।  इस स्मार्टफोन  में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिलेगा। जो 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह  फोन  मीडियाटेक हेलिओ G91 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

 

6 हजार की भारी छूट के साथ धड़ल्ले से बिक रहा 12GB रैम वाला ये 5G फ़ोन, 256GB मेमोरी और 6000mAh की बैटरी के साथ कीमत केवल 15 हजार

 

itel S24 की कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में सैमसंग का 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा देखने को मिलेगा। जो 3X ज़ूम  के साथ आएगा। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। इस शानदार स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 18 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगी।

 

Upcoming Smartphone in April 2024: अप्रैल में होगी इन 4 धांसू स्मार्टफोन की लॉचिंग, वायरलेस चार्जिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स

कब होगी भारत में लॉन्च

यह  फोन जल्द ही साउथ अफ्रीका के मार्केट में लॉन्च हो रहा है। हालांकि, भारत में यह फोन कब तक आएगा इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लांच होने के बाद इस फोन की कीमत 11000/- रूपये  के आसपास हो सकती है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...