itel A70: अगर सस्ते और बजट स्मार्टफोन की बात करें तो itel ब्रांड का नाम सबसे ऊपर आता है। itel हमेशा बहुत ही कम कीमत में अपनी स्मार्टफोन लॉन्च करती है। अभी हाल में ही कंपनी ने 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला बजट स्मार्टफोन itel A70 लांच किया है। आइये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से:-
itel A70 स्मार्टफोन के फीचर्स, कैमरा और बैटरी
itel A70 स्मार्टफोन में 4GB की फिजिकल रैम मिलती है, जिसे वर्चुअल मेमोरी फ्यूजन के द्वारा 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 64GB, 128GB और 256GB वाले तीन वेरिएंट मिलते हैं । इस शानदार स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा, वही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। साथ ही फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलती है। यह स्मार्टफोन एज्यूर ब्लू, ब्रिलिएंट गोल्ड, फील्ड ग्रीन और स्टाइलिश ब्लैक चार रंगों में उपलब्ध है।
कितनी है itel A70 स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो इसके 4GB RAM और 64GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत केवल ₹6299/- रूपये, 128GB वाले वेरिएंट की कीमत केवल 6799/- रूपये, वही 256GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत केवल 7499/- रूपये है। केवल इतना ही नहीं ग्राहक मात्र 364/- रुपए की आसान मासिक किस्तों पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर ग्राहकों ने इस फ़ोन को 4 स्टार रेटिंग दिया है।