IRCTC Auto Pay: आए दिन लोग भारतीय रेल से यात्रा जरूर करते हैं । रेल से लंबी दूरी की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवाना होता है। रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है कि अगर वह टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड आने में काफी समय लगता है। वही अगर तत्काल टिकट वेटिंग में चला जाता है तो भी उसके रिफंड आने में काफी समय लगता है। जिसके कारण आपको दूसरी ट्रेन में टिकट लेने के लिए अलग से पैसों का जुगाड़ करना पड़ता है । लेकिन अब आईआरसीटीसी एक ऐसी सेवा लेकर आई है जिससे यात्रियों की यह परेशानी दूर हो जाएगी। क्योंकि अब आपको पैसे तभी देने पड़ेंगे जब आपका टिकट कंफर्म होगा। आइये जानते इस सेवा के बारे में विस्तार से:-
क्या है IRCTC Auto Pay
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने ऑटो पे की सुविधा शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से यात्री को केवल कंफर्म टिकट होने की स्थिति में ही पैसे देने होंगे । अगर कोई यात्री टिकट बुक कर रहा है और उसे चॉइस की सीट नहीं मिलती उसका टिकट वेटिंग में चला जाता है, तो उसके अकाउंट से पैसे नहीं काटेंगे । वही तत्काल टिकट बुक करने के समय अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है और चार्ट प्रिपेयर होने के बाद भी आपका सीट कंफर्म नहीं होता तो भी इस मामले में केवल आपके खाते से तत्काल के शुल्क काटकर बाकी का पैसा ऑटो पे की सुविधा से आपके खाते में आ जाएगा।
अगर कोई यात्री टिकट वेटिंग लिस्ट में बुक करता है तो उसे कैंसिल करने के बाद तीन-चार दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब ऑटो पे सुविधा से टिकट कंफर्म नहीं होने पर तुरंत उसका पैसा ऑटो पे के जरिए आपके अकाउंट में आ जाएगा।
क्या होगा IRCTC Auto Pay का फायदा
इस सेवा के शुरू होने से रेलवे यात्रियों को काफी फायदे मिलेंगे। क्योंकि पहले टिकट बुक करने पर अगर टिकट वेटिंग में आ गया तो भी रिफंड लेने में कम से कम चार-पांच दिन लग जाते थे। इसलिए यात्रा की दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए उन्हें पैसों का व्यवस्था अलग से करना पड़ता था। लेकिन आईआरसीटीसी के ऑटो पे सुविधा होने से अब यात्रियों को पैसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में ऑटो पै से पैसा तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा। वही तत्काल सूची में भी जब तक आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे।
कैसे ले सकते IRCTC Auto Pay का लाभ
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना है। जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो आपको पेमेंट ऑप्शन में आईआरसीटीसी की iPay को सेलेक्ट करना है और आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग उस ऑप्शन के द्वारा अपना ऑटो पेमेंट कर लेना है। इसके बाद आप आईआरसीटीसी की ऑटो पे सुविधा का लाभ ले पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर डीटेल्स चेक कर सकते हैं।