Bajaj Auto Share: बजाज ऑटो ने शेयरोहोल्डर्स को पुनर्खरीद के ऑफर का ऐलान सोमवार को किया था जो ऑफर आज से 13 मार्च तक खुला रहेगा…
दोपहिया व तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो अपने शेयरधारकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है जिसमे देश की प्रमुख वाहन कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने शेयर के पुनर्खरीद का ऐलान किया है, यह ऑफर आज 6 मार्च से खुल रहा है।
आज से 13 मार्च तक खुला रहेगा ऑफर
बजाज ने शेयर के पुनर्खरीद के इस ऑफर की सूचना सोमवार 4 मार्च को दी. शेयर बायबैक का यह ऑफर आज से अगले 8 दिनों के लिए खुला रहेगा , यानी कंपनी 6 मार्च से 13 मार्च को कारोबार बंद होने तक अपने शेयरधारकों से बायबैक करने वाली है, कंपनी के इस ऑफर से उसके शेयरधारकों को अच्छी कमाई होने की संभावना है।
Bajaj Auto Share के बायबैक ऑफर की रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने इस ऑफर के लिए 29 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानी जिन शेयरधारकों के पास 29 फरवरी तक बजाज ऑटो के शेयर थे, उन्हें ही इस ऑफर का फायदा मिल सकेगा. बजाज ऑटो के शेयर बायबैक का यह ऑफर काफी बड़ा होने वाला है. इस ऑफर में कंपनी की योजना 10 रुपये फेस वैल्यू के 40 लाख तक शेयरों को खरीदने की है। यह कंपनी की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इन निवेशकों को मिलेगा लाभ –
बजाज ऑटो के इस शेयर बायबैक ऑफर में वैसे शेयरहोल्डर बिड डाल पाएंगे, जिनके पास 29 फरवरी तक बुक में कंपनी के शेयर होंगे। रिजर्व कैटेगरी के लिए बायबैक एनटाइटलमेंट रिकॉर्ड डेट पर होल्ड किए हर 27 शेयर पर 7 शेयर की तय की गई है, इसी तरह जनरल कैटेगरी के शेयरहोल्डर हर 82 शेयर पर 1 शेयर के लिए बायबैक की बोली लगा पाएंगे। बायबैक की बोलियों को एक्सचेंज पर 20 मार्च तक सेटल किया जाएगा।