Helicopter: हेलीकॉप्टर में घूमना आम आदमी का सपना होता है। बचपन में जब लोग हेलीकॉप्टर को देखते थे तो हाथ हिला के अपनी खुशियां जाहिर करते थे । परन्तु बहुत ही कम ऐसे लोग है जो अबतक हेलीकॉप्टर की यात्रा किये है। आज हम आपको हेलीकॉप्टर से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं । उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आएगा ।
4 तरह के होते है हवाई जहाज
सबसे पहले आपको हम बता दें कि अभी चार तरह के हवाई जहाज उपलब्ध है। जिसमें रोटरी विंग, फिक्स्ड विंग, टिल्ट विंग और ड्रोन हेलीकॉप्टर शामिल है । हेलीकॉप्टर हमारा रोटरी विंग एयरक्राफ्ट के अंतर्गत आता है। हेलीकॉप्टर में दो विंग मिलते हैं एक जो ऊपर होता है और एक छोटा विंग जो पीछे की ओर लगा रहता है। ऊपर का पंखा हेलीकॉप्टर को उड़ाने का काम करता है वही पीछे का पंखा हेलीकॉप्टर की डायरेक्शन को बदलने के लिए इस्तेमाल होता है।
कितनी होती है Helicopter की कीमत
एक हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 30 करोड रुपए से लेकर 50 करोड रुपए के आसपास होती है । हेलीकॉप्टर में 5 से 6 लोग यात्रा कर सकते हैं । फ्यूल की बात करें तो हेलीकॉप्टर की माइलेज हवा के प्रेशर के द्वारा तय होती है । अगर पीछे से हवा का दबाव आ रहा हो तो एक हेलीकॉप्टर 1 घंटे में करीब 190 लीटर फ्यूल खर्च करती है। वहीं अगर हवा का दबाव सामने से आ रहा हो तो 1 घंटे में करीब 210 लीटर फ्यूल खर्च होते हैं ।
कई तरह के फ्यूल हो सकते है Helicopter में इस्तेमाल
बाइक और कार की तरह हेलीकॉप्टर में केवल एक तरह के ही फ्यूल इस्तेमाल नहीं होते बल्कि हेलीकॉप्टर में छह-सात तरह के फ्यूल इस्तेमाल किया जा सकते हैं । हेलीकॉप्टर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 550 लीटर के आसपास होती है जिसे बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है। फ्यूल का इस्तेमाल Helicopter की टरबाइन को घुमाने के लिए किया जाता है जिससे विंग रोटेट होती है और हेलीकाप्टर उड़ान भरता है। एकबार में हेलीकाप्टर से करीब 500-600 किमी की यात्रा की जा सकती है। आप अगर हेलीकाप्टर की यात्रा का आनंद लेना चाहते है मार्केट में किराये पर कई हेलीकाप्टर उपलब्ध है।