Hyundai Car Dicount Offer: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई ने फरवरी के महीने में अपने गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। इस ऑफर के तहत हुंडई की गाड़ियों पर 2 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइये जानते है किस गाड़ी पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।
Hyundai Tuscon
सबसे पहले हुंडई की प्रीमियम कार टुसॉन की बात करें तो इस गाडी पर करीब 2 लाख रुपए का ऑफर मिल रहा है। जिसमें ₹50000 का कैश डिस्काउंट भी शामिल है । इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 29.02 लाख है और इसके टॉप मॉडल की एक्स- शोरूम कीमत 35.95 लाख रुपए है।
Hyundai Verna
हुंडई की सेडान कार verna की बात करें तो इस गाड़ी पर करीब 55000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जिसमें 30000 कैश डिस्काउंट एवं 25000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख से 17.42 लाख के बीच है।
Hyundai Grand i10 NIOS
हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस पर 48000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं । जिसमें 35000 का कैश डिस्काउंट 10000 के एक्सचेंज बोनस एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए ₹3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस गाड़ी के कीमत 5.92 लाख से 8.23 लाख के बीच है।
Hyundai Alcazar
हुंडई अल्काजार पर 45000 तक का बेनिफिट्स मिल रहा है। जिसमें 25000 का कैश बेनिफिट एवं 20000 के एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 16.77 लाख से शुरू होकर 21.28 लाख तक है।
Hyundai Aura
हुंडई औरा पर 33000 की बेनिफिट मिल रही है। जिसमें 20000 का कैश डिस्काउंट 10000 का एक्सचेंज बोनस एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए 3000 अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है। इस गाड़ी के शुरुआती कीमत 6.49 लाख है और उसके टॉप मॉडल एक कीमत 9.05 लाख है।
Hyundai Venue
हुंडई के कंपैक्ट एसयूवी वेन्यू पर 30000 तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। जिसमें 15000 का कैश डिस्काउंट एवं 10000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 10.12 लाख से 13.43 लाख के बीच है।
Hyundai i20
हुंडई i20 पर 30000 की बेनिफिट्स मिल रही है। जिसमें 25000 के कैश बेनिफिट एवं 10000 के एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 7.04 से 12.52 लाख के बीच है।
Hyundai Exter एवं Hyundai Creta पर फिलहाल कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए ग्राहक नजदीकी हुंडई शोरूम विजिट कर सकते हैं।