How To Start Tempered Glass Business: आज के इस डिजिटल जमाने में भला ऐसा कौन होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता हो। जब भी आप कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसकी सुरक्षा के लिए उस पर टेंपर्ड ग्लास जरूर लगते हैं एवं फोन कवर भी जरूर लगाते हैं। पुराने होने और टूटने के बाद समय-समय पर लोग टेम्पर्ड ग्लास को बदलते भी रहते हैं।
शुरू करें अपना टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिज़नेस
आज हम आपको टेंपर्ड ग्लास बनाने के बिजनेस के बारे में ही बताने जा रहे हैं। जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में टेंपर्ड ग्लास की खपत भी बढ़ रही है।
कितनी आएगी लागत ?
इस बिज़नेस को को स्टार्ट करने में आपको लेना है, ऑटोमेटिक टेंपर्ड ग्लास मेकिंग मशीन जिसकी कीमत 50 से ₹60 हजार होती है। रॉ मैटेरियल के लिए एंटी शौक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म ऑर्ट पैकिंग सामग्री लेना होगा। अगर आपके घर में पर्याप्त जगह है तो आप घर से भी अपना काम शुरू कर सकते है यह कोई छोटा जगह रेंट पर लेकर भी इस काम को शुरू कर सकते है। मिला कर 1 लाख से भी कम में आप इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है।
कितनी होगी कमाई ?
इस बिजनेस के स्टार्ट करने में आपको रोज 10 पैकेट टेंपर्ड ग्लास बना लेना है। एक पैकेट में 20 ग्लास रखना है। एक ग्लास बनाने में करीब 10 रूपये की लागत आती है। मार्केट में आप एक पैकेट टेंपर्ड ग्लास होलसेल के रेट में 300 में तो वही खुदरा रेट में 400 का बेचना है। अगर आप 600 पैकेट टेंपर्ड महीने के बेचते है तो आपकी महीने की कमाई लगभग 1.20 लाख रूपये होगी। उसमें से 40 हजार को लागत मानकर कर अलग कर ले तो शुरुआत में आपकी कमाई लगभग 80 हजार रूपये होगी। वही जैसे जैसे आपकी बिक्री बढ़ेगी, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।