Steam Car Wash Business: आजकल कार मालिकों की संख्या काफी बढ़ गई है । कार जब सड़कों पर चलती है तो गन्दी भी होती है। कार रखने वाले अधिकतर लोग नौकरी करने वाले होते हैं या बिजनेसमैन होते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी कार को वास करवाने का समय नहीं मिल पाता।
शुरू करें Steam Car Wash Business
ऐसे में आप Door Step Steam Car Wash Business शुरू कर सकते हैं । Steam Car Wash में बहुत ही कम पानी की खपत होती है और कार की सफाई भी तुरंत हो जाती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक गाड़ी की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप अपनी को स्टोर करेंगे। सेकंड हैंड वैन आपको 1 से 1.5 लाख में मिल जाएगा। इसके अलावा स्टीम कार वॉश मशीन आपको 1 से 1.5 लाख रुपया में मिल जाएगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो स्टाफ की जरूरत पड़ेगी ।
कितनी होगी Steam Car Wash Business में कमाई
अगर आप किसी कार वॉशिंग स्टोर पर अपनी कर को धुलवाने ले जाते हैं तो 250 से 300 रुपया लगता है। वहीं अगर आप घर जाकर लोगों के गाड़ियों को वास करते हैं तो इसलिए आपको आसानी से ₹300 मिल सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन 15 गाड़ी भी वास करते हैं तो आपकी 1 दिन की कमाई 4500/- रुपए होगी। वहीं अगर महीने की जोड़ ले तो करीब 135000/- की कमाई होगी । अगर आप ज्यादा गाड़ी एक दिन में वाश कर लेते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ सकती है।