Honda Elevate: प्रमुख जापानी का निर्माता कंपनी होंडा की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉप्युलर है। होंडा की सिटी और अमेज ग्राहकों को काफी पसंद आती है। होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी एकमात्र एसयूवी Elevate कुछ समय पहले ही लॉन्च की थी। लॉन्च होने के बाद से ही यह गाड़ी लगातार ग्राहकों को पसंद आ रही है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

आपको बता दें कि लॉन्च होने के केवल 6 महीने के अंदर ही Honda ने अपनी एकमात्र एसयूवी  Elevate की 30000 से भी अधिक यूनिट सेल कर दी हैं ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Honda Elevate की पावर और टार्क

परफॉर्मेंस की बात करें तो होंडा एलीवेट में 1.5 लीटर का 4- सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो 6000 आरपीएम पर 119 Bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। वही यह  गाड़ी 4300 आरपीएम पर 145 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा की यह कॉन्पैक्ट एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्टेप CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

 

ये भी पढ़े :- बहुत ही सस्ते में अपनी पुरानी कार में लगवाएं CNG Kit देगी बेजोड़ माइलेज , नया गाड़ी लेने की झंझट ख़त्म

कितनी है Honda Elevate की कीमत

Honda Elevate की शुरुआती कीमत 11.58 लाख रुपए एक्स शोरूम है और उसके टॉप मॉडल की कीमत 16.20 लाख  रुपए एक्स शोरूम है। यह  गाड़ी कुल चार वेरिएंट SV, V, VX एक्स ZX वैरिएंट में आती है। हालांकि, इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलती है।

जल्द ही लांच होगी Elevate की इलेक्ट्रिक वैरिएंट

रिपोर्ट के अनुसार बहुत ही जल्द होंडा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है। जो Seltos, Creta, Brezza,Grand Vitara जैसी गाड़ियों को कई टक्कर देगा।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...