Hero Xtreme 125R : हीरो की गाड़ियां हमेशा से भारतीय ग्राहकों के दिलों में बसती है। हीरो की गाड़िया भारत में बिकने वाले सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों में से एक है । समय-समय पर ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए हीरो ने मार्केट में एक से एक शानदार गाडियां लांच की है। हीरो की स्प्लेंडर और ग्लैमर ग्राहकों की पहली पसंद है। कल हीरो अपने प्रीमियम सीमेंट में एक नयी बाइक MAVRICK 440 लांच करने वाली है। इसी दौरान हीरो की एक नई गाड़ी की डीटेल्स मार्केट में लीक हो गई है। आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में विस्तार से :-
Hero Xtreme 125R की डिटेल्स हुई लीक
रिपोर्ट के अनुसार बहुत ही जल्द हीरो भारतीय बाजार में Hero Xtreme 125R लॉन्च करने वाला है। इस गाड़ी की डिजाइन काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश होगी। हालांकि, मार्केट में हीरो की पहले से 125 सीसी में सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर मौजूद है परंतु वे दोनों कम्यूटर सेगमेंट की गाड़ियां है।
मिली जानकारी के अनुसार Hero Xtreme 125R में फुल एलइडी लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में 125 सीसी की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगी। इस बाइक में Split Seat सेटअप भी देखने को मिलेगा साथ ही स्पोर्टी Grab Rail भी मिलेंगे।Hero Xtreme 125R में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट , रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, साइड स्टैंड सेंसर और USB चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर भी मिलेंगे।
Hero Xtreme 125R की इंजन और पावर
Hero Xtreme 125R 10.5 Ps की पावर और 10.4 Nm की पीक टार्क जनरेट करेगी। यह गाड़ी 5- स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगा। इस गाडी की चेसिस हीरो के मौजूदा ग्लैमर xteck से अलग होगी जो एक्टिव 160R से ली गई है। इस गाड़ी के फ्रंट में टेलिस्कोप का और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इस गाड़ी के फ्रंट में 240 mm की डिस्क ब्रेक जबकि रियर में 130 एमएम की ड्रम ब्रेक मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से इस गाड़ी में सिंगल चैनल एब्स भी देखने को मिलेगा।
Hero Xtreme 125R की कीमत
इस गाड़ी को कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं की गई है। पर रिपोर्ट के मुताबिक इस गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइस 95000 हो सकती है। यह गाड़ी टीवीएस की राइडर और बजाज पल्सर एनएस 125 को जबरदस्त टक्कर देगी।