Hero Mavrick 440 : भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में 300+ सीसी सेगमेंट के गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ गया है । रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों ने इस सेगमेंट में एकक्षत्र राज किया है। अभी भी रॉयल एनफील्ड को इस सेगमेंट का किंग माना जाता है ।
लेकिन धीरे-धीरे कई अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अपनी बाइक लॉन्च कर दी हैं। कुछ समय पहले लॉन्च हुई बजाज की ट्रंप 400 और हीरो हार्ले X 440 और जावा 350 इसके जीवंत उदाहरण है। इसी क्रम में हीरो मोटोकॉर्प और अब एक नई बाइक लेकर भारतीय बाजार में आ रहा है । आज इस बाइक की लांचिंग की जाएगी।
Hero Mavrick 440 की डिज़ाइन
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Hero Mavrick 440 की । हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस बहुप्रतीक्षित बाइक को आज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा cb350, जावा 350 क्लासिक जैसी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देगी।
इस गाड़ी में X440 वाला इंजन देखने को मिलेगा। लेकिन इसकी रोडस्टर डिजाइन और मॉडर्न फीचर इसे काफी यूनिक बनाएंगे । डिजाइन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया के जरिए इसके बाइक के टीजर लोगों के साथ साझा की है । इस बाइक में ट्विन H-शेप्ड डीआरएल वाला राउंड हेडलैंप देखने को मिलेगा। केवल इतना ही नहीं इस बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडलबार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट डिजाइन मिलेगी । इस बाइक में एलईडी इंडिकेटर और एलइडी लाइटिंग फैसिलिटी मिलेगी, साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एसिडिटी डिस्प्ले जैसे फीचर देखने को भी मिलेंगे।
Hero Mavrick 440 इंजन, पावर और सस्पेंशन
Hero Mavrick 440 में हार्ले डेविडसन x440 वाला ही इंजन देखने को मिलेगा । यह एक सिंगल सिलेंडर वाली 440 सीसी की एयर कूल्ड इंजन है जो 47 BHP की पावर और 37 Nm की पीक टॉक जनरेट करती है।
फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइन स्टैंड अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, ऐस्टीमेटेड टाइम टू अराइवल (ETA) , डिस्टेंस और फोन बैट्री इंडिकेटर देखने को मिलेंगे। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेगी। यह बाइक डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ आएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसके दोनों पहियों में डुएल चैनल ABS देखने को मिलेगी।
Hero Mavrick 440 की कीमत
कीमत की बात करें तो Mavrick 440 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। पर एक अनुमान के मुताबिक इस गाडी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 लाख रूपये हो सकती है।