Hero Mavrick 440 Delivery Started: प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2024 में अपनी एक बेहतरीन कंप्यूटर और पावरफुल बाइक Mavrick 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस गाड़ी को हार्ले डेविडसन के साथ ही को-डेवलप किया गया है। इसमें X440 वाला सेम इंजन देखने को मिलता है।
आज से शुरू हुई Mavrick 440 की डेलिवरी
हीरो ने आज यानी 15 अप्रैल 2024 से अपने इस पावरफुल गाड़ी Mavrick 440 की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस गाड़ी में 440cc का पावरफुल इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 27 Bhp की अधिकतम पावर एवं 4000 आरपीएम पर 36 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
Mavrick 440 के एडवांस्ड फीचर्स
हीरो की इस रोडस्टर बाइक में रेट्रो डिजाइन, एलइडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर भी देखने को मिलती है। साथ ही यह गाड़ी देखने में काफी मस्कुलर और बोल्ड लगती है।
कितनी है Mavrick 440 की कीमत ?
यह गाड़ी तीन वैरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसके लोअर वैरिएंट की कीमत 1.99 लाख, मिड वेरिएंट की कीमत 2.14 लाख एवं टॉप वैरिएंट की कीमत 2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम है। रिपोर्ट के मुताबित हीरो की यह गाडी हीरो की Premia डीलरशिप पर मिलेगी।