भारत की जानी-मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो हमेशा से बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है । हीरो की गाड़ियां काफी अच्छी Mileage देती है और इसकी मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी कम होती है। हीरो बाइक्स और स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़िया भी बनती है।
स्कूटर और ऑटो दोनों तरह से कर सकते है इस्तेमाल

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

वर्तमान में हीरो एक ऐसी गाड़ी का निर्माण कर रही है जो एक कन्वर्टिबल गाड़ी है। जी हां, इस गाड़ी को स्कूटर की तरह भी चलाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर थ्री व्हीलर में भी कन्वर्ट किया जा सकता है । इस गाड़ी का नाम हीरो ने Surge 32 रखा है। पो

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

इस गाड़ी की डिजाइन काफी यूनीक है। यह गाड़ी देखने मे बिल्कुल एक स्कूटर की तरह है और इसमें दो पहिए लगे हुए हैं । इसे आसानी से आप स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ एक अलग से थ्री व्हीलर वाली बॉडी मिलती है जिसमें इस स्कूटर को जोड़कर थ्री व्हीलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं । स्कूटर जोड़ने के बाद ये बिलकुल एक थ्री व्हीलर के तरह ही दिखती है।

हीरो की नई Surge 32 प्रोजेक्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे न्यूज़ चैनल अंगिका टाइम से जुड़े रहे।

Prashant Kumar: A hardworking journalist who loves finding important stories. He's really good at digging deep for information and telling stories that make a difference. He is Associated with Angika Times...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *