Chandigadh: कहते हैं ना कि अगर भविष्य में पैसे कमाने हैं तो आज से निवेश करना शुरू करो। अगर आज आप निवेश करते हैं, तो आपके निवेश पर भविष्य में अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। एक ऐसा ही वाकया चंडीगढ़ में देखने को मिला है। जहां केवल ₹500 के निवेश ने एक आदमी को लखपति बना दिया है।
दादा ने किया था 30 साल पहले SBI के शेयर में निवेश
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में रहने वाले डॉक्टर तन्मय मोतीवाला एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं । हाल ही में वे घर के कुछ पुराने कागजात को उलट-पलट कर रहे थे। तभी उनके हाथ भारतीय स्टेट बैंक का एक शेयर्स सर्टिफिकेट लग गया। जिससे उन्हें यह पता चला कि उनके दादाजी ने आज से 30 साल पहले यानी की 1994 में ₹500 के शेयर स्टेट बैंक आफ इंडिया के खरीदे थे।
जिन्हें उनके दादाजी ने कभी बेचा नहीं था और हो सकता है वह इसके बारे में भूल भी चुके होंगे । लेकिन आपको जानकार यह हैरानी होगी की केवल ₹500 की छोटी रकम का किया गया यह निवेश 30 साल बाद 750 सौ गुना रिटर्न प्रकार 3.75 लाख रुपए हो गया है।
छोटा निवेश भी करेगा भविष्य सुरक्षित
इस बात से साफ जाहिर होता है कि आज का किया गया छोटा-छोटा निवेश भी भविष्य में आपको कितने फायदे दे सकता है । इसलिए अपनी कमाई का छोटा हिस्सा निवेश जरूर करें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएँ।