Gold and Silver Prices: भारत में पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। मगर पिछले कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली । वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोना पिछले 10 दिनों में 2500 रुपए तक सस्ता हुआ है और इसी के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी पिछले 10 दिनों में गिरावट आई है और चांदी की कीमतों में भी पिछले 10 दिनों में 2500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

सोने में देखने को मिली जबरदस्त तेजी:

पिछले काफी समय से भारत में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली मगर पिछले हफ्ते के कारोबारी दिन सोना 272 रुपए महंगा होकर 71486 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ ।5 जून के वायदे के लिए सोना पिछले 10 दिनों में ढाई हजार रुपए तक सस्ता हो गया है। 16 अप्रैल को सोना 74000 रुपए प्रति ग्रामतक पहुंच गया लेकिन अब यह घटकर एक 71486 रुपए पर आ पहुंचा है। ऐसे में पिछले दिनों में सोने के दाम में लगभग ढाई हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

चांदी के दाम में भी आई गिरावट:

एमसीएक्स पर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी पिछले 10 दिनों में गिरावट देखने को मिली है।16 जून को चांदी के दाम 85000 प्रति किलोग्राम थे जो अब घटकर 82500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। ऐसे में पिछले 10 दिनों में चांदी की कीमतों में ढाई हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है

सोने के दाम कम होने की वजह:

पिछले कुछ समय से इजरायल और ईरान का युद्ध चल रहा था मगर अभी इस युद्ध की आशंका कम हो गई है ।जिस वजह से लोग पहले की तुलना में अब सोना कब खरीद रहे हैं , जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है। यह लगभग 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।

Monika Pandey associated with Angika Times from 2024. She has 2 Yeras of Experience in Journalism. She writes Automobiles and Business News. She can be contacted on- hellomonika@angikatimes.com