Go-Go E-Bike: कहते है न सफलता किसी की मोहताज नहीं होती और मेहनत जोर शोर से किया जाये तो सफलता जरूर मिलती है। इसका जीवंत उदहारण देखने मिला है झारखंड के छोटे से गांव में रहने वाले कामदेव पान के रूप में जिन्होंने ने अपनी सामान्य से साइकिल को E-Bike में बदल दिया है। इसका नाम उन्होंने GO-GO बाइक रखा है। आइये जानते है उनके इस E-Bike के बारे में विस्तार से:-
बिना किसी डिग्री के बना दी E-Bike
कामदेव डिग्री से नहीं बल्कि अपनी काबिलियत से इंजीनियर है। उन्होंने बिना इंटरनेट की मदद लिए केवल कुछ किताबें पढ़ कर साल 2012 में यह साइकिल डिजाइन की थी। लेकिन लोग इससे प्रभावित तब हुए जब कामदेव इस बाइक को अपने काम पर आने-जाने के लिए इस्तेमाल करने लगे। इस बाइक में एक मोटर और पैडल लगा हुआ है। पैडल घूमने से बैटरी चार्ज होती है और फिर यह सामान्य सी साइकिल ई-बाइक में बदल जाती है। इसमें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
कितनी है GO-GO बाइक की कीमत
इस बाइक की कीमत केवल 30 हजार रूपये है । कामदेव अब तक ऐसी 50 Go-Go- Bike बनाकर बेच चुके हैं। उनकी बाइक का वीडियो देखकर मुंबई की एक जानी-मानी E-Vehicle कंपनी ने कामदेव को नौकरी भी दिया है।we नौकरी करके पैसे जमा कर रहे है क्योंकि वे अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहते है और इस बाइक के अलग-अलग डिज़ाइन मार्केट में लाना चाहते हैं। ताकि लोगों को ज्यादा विकल्प मिल सके।