Godda-LTT Express : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है । अभी हाल में ही गोड्डा से अयोध्या के रस्ते गोमतीनगर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस की घोषणा हुई थी और दुमका से पटना के लिए दैनिक इंटरसिटी भी शुरू हो चुकी है। अब एक बार फिर संसद के आग्रह पर भारतीय रेलवे ने गोड्डा से मुंबई जाने के लिए भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का विस्तार गोड्डा तक कर दिया है ।
गाड़ी संख्या 22311/22312 Godda-LTT-Godda Express
नयी ट्रेन अब 12235/36 के बदले गाड़ी संख्या 22311/ 22312 नंबर से चलेगी। गाड़ी संख्या 22231 गोड्डा- लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस हर रविवार को सुबह 5:30 पर गोड्डा से खुलेगी और हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना, इटारसी, भुसावल एवं नासिक रोड होते हुए सोमवार को शाम 5:50 पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।
वापसी में गई संख्या 22312 लोकमान्य-तिलक गोड्डा एक्सप्रेस हर बृहस्पतिवार को सुबह 8:05 पर लोकमान्य तिलक से खुलेगी और नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, सतना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर एवं हंसडीहा के रास्ते शुक्रवार को रात 8:30 पर गुड्डा पहुंचेगी।
मंदार क्षेत्र के लोगो को होगा फायदा मिलेगा आराम
इस ट्रेन की गोड्डा तक विस्तार हो जाने से मंदार क्षेत्र के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। वर्तमान में उन्हें मुंबई जाने के लिए भागलपुर आना पड़ता था। सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी साझा की है।