Foriegn Tour Without VISA: अगर आप भी घूमने-फिरने के काफी शौकीन है और कम पैसे में विदेश घूमना चाहते है, तो आज हम आपको एक ऐसे टूरिस्ट पैलेस के बारे में बता रहे हैं। जहां जाने के लिए आपको किसी VISA की जरूरत नहीं पड़ती। वहां जाने का किराया भी काफी कम है और होटल भी काफी सस्ते में मिल जाती है। साथ ही आप भारतीय खान- पान का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। आईए जानते हैं इस टूरिस्ट पैलेस के बारे में विस्तार से।
बेहद खूबसूरत शहर है अल्माटी
हम बात कर रहे हैं मध्य एशिया के कजाकिस्तान की जो भारत से केवल 4 घंटे की दूरी पर स्थित है। फ्लाइट से केवल 4 घंटे में आप दिल्ली से कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट पहुँच सकते है। आसानी से एयरपोर्ट पर अपने पैसे को एक्सचेंज कर सकते हैं और वहां की आपको लोकल सिम कार्ड खरीद सकते है। इसके बाद आप टैक्सी बुक करके आसानी से अपने हॉस्टल जा सकते हैं यह काफी सस्ते में आसानी से मिल जाएगा। अल्माटी कजाकिस्तान की सबसे खूबसूरत शहर है जहां आप मजे से घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं और बहुत ही कम पैसे में विदेश की यात्रा करके आ सकते हैं।
कितना होगा खर्च
आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली से कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट की रिटर्न टिकट लेते हैं। तो इंडिगो एयरलाइन से यह करीब ₹15000 में आएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर अपने पैसे एक्सचेंज करते हैं तो ₹1 के बदले 5.5 Tenge मिलते हैं। लेकिन 100 USD के 44.2K मिलेंगे तो अच्छा है कि आप अपने साथ US डॉलर लेकर जाएँ। एयरपोर्ट पर ही करीब 1000 रूपये में आपको लोकल SIM मिल जाएगी। रहने के लिए आप Wanderlst Hostel Riverside बुक कर सकते हैं जिसकी कीमत आपके करीब ₹900 प्रतिदिन की पड़ेगी। इसके अलावा आप Yandex ऐप को डाउनलोड करके आसानी से टैक्सी बुक भी कर सकते हैं।