First Railway Station of Bihar: वैसे तो बिहार में कई रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। जिनमें पटना जंक्शन, भागलपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन की गिनती बड़े स्टेशनों के रूप में होती है । लेकिन क्या आपको पता है की बिहार का पहला रेलवे स्टेशन कहां बना था?
अगर आपको भी नहीं पता की पहली बार बिहार में रेलवे स्टेशन किस जगह पर बना था तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे विस्तार से।
1855 में शुरू हुआ था निर्माण और 1862 में हुआ था बनकर तैयार
बिहार का नाम हमेशा से इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज है । भारतीय रेलवे के इतिहास के अनुसार बिहार में पहली बार 1861 में स्टेशन का निर्माण हुआ था, जो बिहार का पहला रेलवे स्टेशन था। इस स्टेशन का निर्माण 1855 में शुरू किया गया था और यह 1861 में बनकर तैयार हुआ था।
यह था बिहार का सबसे पहला रेलवे स्टेशन
बिहार में निर्मित सबसे पहले रेलवे स्टेशन का नाम बांकीपुर जंक्शन था, जो अब पटना साहिब के नाम से जाना जाता है। हालाँकि, बुजुर्गों के अनुसार कभी इस स्टेशन का नाम बेगमपुर भी हुआ करता था। बाद में इसे पटना सिटी का नाम दिया गया। सिक्खों के पवित्र स्थान होने के कारन बाद में इसका नाम पटना साहिब हो गया।
वर्तमान में ये है बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
बिहार के राजधानी पटना का रेलवे स्टेशन पटना जक्शन बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। हालांकि पटना में राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना साहिब रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं। लेकिन पटना जंक्शन पूरे बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।