First Aid For Snake Bite: गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में सर्प-दंश की समस्या देखने को मिलने लगती है। क्योंकि गर्मियों में सांप अपने बिल से निकलकर इधर-उधर घूमते हैं। जिससे सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सांप के काटने से बचने के लिए एवं सांप काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए कुछ तरीके बताए गए हैं। जिससे इसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। आईए जानते हैं, कौन-कौन से हैं वह उपाय।
सांप काटने की स्थिति में करें यह काम
- सांप काटने की स्थिति में व्यक्ति को पहले आश्वस्त करें और शांत रखें।
- धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाए।
- जिस जगह पर सांप ने काटा है उसे अंग को स्थिर रखें उसे बिलकुल न हिलाएं।
- अगर सांप काटने वाले जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, जूता, अंगूठी, घड़ी या कोई तंग कपड़ा पहना है, तो उसे तुरंत निकाल दें।
- पीड़ित व्यक्ति को स्ट्रेचर पर बाईं करवट से लिटाएं और ध्यान रखें कि उसका दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें।
- इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाएं।
सर्प दंश की स्थिति में भूल कर भी ना करें यह काम
- जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसे अत्यधिक दवाब या घबराहट ना होने दें।
- सांप काटने के बाद उसे मारने की कोशिश ना करें। ऐसे में वह अपने बचाव के लिए आपको दोबारा काट सकता है।
- जिस जगह पर सांप ने काटा है उसे ना ही काटे और नहीं कोई सर्प विरोधी इंजेक्शन या दवाई लगाएं।
- घाव को बांधकर रक्त संचार रोकने का प्रयास कतई ना करें।
- कभी भी रोगी को पीठ के बाल ना लिटाएं, इससे वायु मार्ग में रुकावट हो सकती है।
- सांप काटने का उपचार पारंपरिक तरीकों से करने का प्रयास न करें ऐसे में मामला और बिगड़ सकता है।
सांप काटने की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 15400 पर कॉल करें। स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।