Fire City Bhagalpur: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं आम हो जाती हैं। अक्सर शॉर्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से आज लगने की घटनाएं होती रहती है। बिहार के भागलपुर से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जहां लगातार तीन दिनों में तीन जगह आग लग गई है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

2 दिन पहले लगी थी फाइबर फैक्ट्री में आग

आपको बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही भागलपुर के सिकंदरपुर स्थित फाइबर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयंकर आग लग गई थी। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया था। आग की लपटें  इतनी भयंकर थी की धुएं के गुब्बारे को दूर से भी देखा जा सकता था।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कल रात लगी नगर निगम परिसर में आग

वही कल रात भागलपुर नगर निगम परिसर में भयंकर आग लग गई। जिसमें परिसर में खड़ा ट्रैक्टर एवं अन्य सामान बुरी तरह जल कर रख हो गया।  इस आग की लपटें भी इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ भयंकर जाम लग गया ।

अब सदर अस्पताल परिसर में लगी आग

अभी-अभी खबर मिली है कि भागलपुर के घंटाघर में स्थित सदर अस्पताल परिसर में रखे हुए पुराने एंबुलेंस में आग लग गई है। इस आग में वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। हालांकि, मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग  पर काबू पा लिया है।

इस घटना को देखकर सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है ऐसे में हल्की चिंगारी भी भयंकर आग बन जाती है। अगर आपके घर पर कहीं किसी तार में चिंगारी आ रही हो तो तुरंत उसे बदली करें एवं आपके आसपास कहीं बिजली के तारों या पोल पर कोई गड़बड़ी दिख रही है तो तुरंत बिजली विभाग में संपर्क करें।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...