FasTag New Rule: जब भी आप गाड़ी से कहीं यात्रा करते हैं तो आपको कही न कही टोल टैक्स जरूर दिखा होगा। पहले टोल टैक्स देने के लिए गाड़ी को रोककर पैसे देने पड़ते थे और रसीद लेना पड़ता था । इस कारण से बहुत समय भी लगता था और टोल टैक्स पर जाम भी लग जाता था । इसलिए केंद्र सरकार ने FasTag की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से आसानी से ऑनलाइन टोल टैक्स कट जाता है और चालकों को इंतजार नहीं करना पड़ता और उनका कीमती समय बचता है ।
31 जनवरी के बाद से बदल जायेंगे FasTag के नियम
आपको बता दें कि 31 जनवरी के बाद से FasTag के नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहा है । अगर आपने अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं करवाई तो 1 फरवरी से आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा । इसके अलावा कोई भी आदमी एक से ज्यादा फास्ट ट्रैक इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ।
एक से अधिक FasTag हो तो अभी कर दे सरेंडर
अगर आपका नाम से दो फास्ट टैग हैं तो इनमें से एक ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा अगर इसमें पहले से बैलेंस है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए अगर आपके पास एक से ज्यादा FasTag है तो इसे आप आज ही सरेंडर करके अपने पैसों का भुगतान वापिस ले सकते हैं नहीं तो आपको नुकसान झेलना पड़ेगा ।
KYC नहीं किया तो देना होगा दुगुना Tax
अगर अपने FasTag की केवाईसी नहीं की तो आपको टोल टैक्स पर दुगना टैक्स देना होगा क्योंकि केवाईसी नहीं होने की स्थिति में आपका FasTag बंद हो जाएगा। केवाईसी करने के लिए आपको आपके बैंक या जहां से भी अपने FasTag ले रखा है उनकी तरफ से मैसेज आएगा जिसके द्वारा आप केवाईसी करवा सकते हैं । अगर आपको कोई मैसेज नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि आपका केवाईसी ऑलरेडी किया हुआ है।