Electric Cycle Maker in Bihar: वो कहते हैं ना सफलता पाने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। इसे साबित करके दिखाया है बिहार के समस्तीपुर जिले में एक छोटे से कस्बे रोसड़ा के एक शख्स ने। जिसने केवल पांचवी पास होते हुए अपने मेहनत के दम पर एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। जो बहुत ही कम खर्चे में सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देती है।
बचपन से कर रहे साइकिल का निर्माण
आपको बता दे की रोसड़ा में रहने वाले इस व्यक्ति ने एक ऐसे इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया है जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है। वह साइकिल बनाकर बेचते भी है। उनके पास 25 किलोमीटर के रेंज से लेकर 100 किलोमीटर की रेंज वाली साइकिल उपलब्ध है। जिसे चलाने का खर्चा 100 किलोमीटर में केवल ₹5 आता है । उन्होंने बताया की उनकी ये साइकिल काफी मजबूत भी है और बड़ी कंपनियों से काफी सस्ती है। इसकी साइकिल में पावर ब्रेक भी देखने को मिलता है।
Atlas कंपनी दे चुकी है जॉब करने की ऑफर
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह बचपन से ही साइकिल बनाते हैं । लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने अब इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इनके पास दूर-दूर से साइकिल बनवाने के लिए आर्डर आते रहते हैं। प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एड्रेस भी ने जब का ऑफर दे चुकी है। जिसे इन्होंने ठुकरा दिया इनका मानना है कि वे किसी का नौकर नहीं बनना चाहते। भले छोटा बिजनेस हो पर वे मालिक बनकर काम करना चाहते हैं।
आप भी कर सकते है साइकिल आर्डर
अगर आपको भी इस साइकिल को खरीदनी है तो +91-7484844272 पर कॉल करके अपना आर्डर दे सकते हैं। आपको इनकी साइकिल कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही खबरों के लिए अंगिका टाइम्स के साथ जुड़े रहे।